Boycott Chinese products: Social Media से सड़कों तक गुस्‍सा, फूंके गए चाइनीज सामान | वनइंडिया हिंदी

2020-06-17 594

Strong protest against the Chinese goods and products is building up in the country amid the rising tensions at the India-China Line of Actual Control (LAC) in Ladakh. The news of 20 Indian soldiers killed by the PLA in Galwan Valley has given rise to the call of Boycott Chinese Products/Goods.

गलवन घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को लेकर देशवासियों में आक्रोश चरम पर है। हर कोई अपने तरीके से विरोध जता रहा है। चीन की नापाक हरकत पर सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक गुस्‍सा फूट रहा है। चीन के राष्‍ट्रपति का सड़कों पर पुतला किया जा रहा है तो सोशल मीडिया पर चाइनीज उत्‍पादों के बहिष्‍कार की पुरजोर आवाज उठ रही है।तमाम लोग सेना के शहीद जवानों को शब्‍दांजलि दे रहे हैं तो सैंकड़ों लोग चाइनीज उत्‍पादों के बहिष्‍कार की पुरजोर मांग उठा रहे हैं।

#IndiaChinaDispute #BoycottChina #oneindiahindi